अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
महाकोशल न्यूज। सक्ती
पुलिस थाना सक्ती में आज 8 मार्च रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भारती कुलदीपए अध्यक्षता नगर पालिका परिषद सक्ती श्रीमति सुषमा जायसवाल ए विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवालए नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवालए अधिवक्ता गिरधर जायसवालए पिंटू ठाकुर उपस्थित थे इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती कुलदीप ने कहा कि महिलाओं के बिना घर सुनाए परिवार सुनाए लगता है आज महिलाएं घर भी संभाल रही है बाहर भी समस्त क्षेत्रो में महिलाओं ने अपना नाम रौशन किया है वही आगे बताते हुए कहा कि सक्ती सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शराब बंदी के लिए जो कार्य कर रही है सराहनीय है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने कहा कि महिला आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी है और देश के उच्च पद पर आसीन हैं हर क्षेत्र में महिलाएंए पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है वही महिला आज हवाई जहाज से लेकर ट्रेन तक चला रही है इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल एअनु विभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर नगर पालिका सफ़ाई मित्र महिला कमांडो ए नंदेली भाटा कंचनपुर एअंजोरीपाली के महिला कमांडो सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने गर्व के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।