आंधी-बारिश से गिरे खंभे और पेड़

Spread the love

महाकोशल न्यूज . रायपुर
बिलासपुर जिले के तखतपुर और मस्तूरी में पिछले 24 घंटे के दौरान 20 मिमी बारिश हो गई। दिन में भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्के बादल रहे। शुक्रवार को रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में दोपहर बादल हल्की से मध्यम वर्षा और ओले गिरने के संकेत हैं। प्रदेश में 7 मार्च तक बदली-बारिश के हालात रहेंगे। जांजगीर, चांपा, पत्थलगांव, करतला, सारंगढ़, घरघोड़ा, बलौदा आदि जगहों पर भी हल्की बारिश हुई। गुरुवार को दिन में सबसे ज्यादा अंबिकापुर में करीब आठ मिमी टक पानी गिरा। अंबिकापुर और आसपास बारिश के साथ ओले गिरने की भी सूचना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अफगानिस्तान में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में ऊपरी हवा में चक्रवात बना हुआ है। छत्तीसगढ़ को प्रभावित करने वाला सिस्टम दक्षिणी मप्र से तमिनाडु व तेलंगाना तक बनी हवा के कम दबाव की एक पट्टी बनी है। इसीसे बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आ रही है।

दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर
दिन में मौसम साफ रहने की वजह से दोपहर में तेज धूप पड़ रही है। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर है। इसी वजह से शाम-रात को बारिश वाले बादल बन रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार दिन का तापमान सबसे ज्यादा 33 डिग्री दुर्ग तथा जगदलपुर में 32.9 डिग्री रहा।

आज भी छाए रहेंगे बादल
शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्से में बादल छाने के साथ बारिश के संकेत है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। राजधानी में दोपहर तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद घने बादल छाएंगे और शाम-रात को बारिश हो सकती है। यह स्थिति 7 मार्च तक रहेगी। इसके बाद मौसम साफ रहेगा।

दहेज की बाइक पर गिरा पेड़, तहस-नहस हुआ मकान

पिथौरा। शुक्रवार दोपहर क्षेत्र में आए तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से पिथौरा ब्लाक की ग्राम पंचायत पाटन दादर एक घर पर पेड़ गिर जाने से मकान एवं घर में रखी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मकान पूरी तरह तहस-नहस हो गया। पास लगा बिजली का खंभा भी गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप रही। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है किंतु मकान मालिक रोहित साहू के घर में उसकी लड़की की शादी की तैयारी चल रही थी तथा दहेज में देने के लिए बाइक खरीद कर लाया गया था, जिसे घर के सामने खड़ा किया गया था और उसके ऊपर पेड़ गिर जाने से मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं मकान के ऊपर पेड़ की कहानियां भी गिर गई जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *