आई पी एस अंकिता शर्मा ने क्रिकेट सट्टा की कार्रवाई की

Spread the love

भाटापारा क्रिकेट सट्टा का आरोपी साहिल जलियावाला एवन पोहा मील भाटापारा का संचालक है, अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी साहिल का नाम भाटापारा में बहुत बड़े कारोबारी एवं करोड़पति लोगों में शामिल है वहीं आरोपी भाटापारा में अपनी पोहा मील से खिलाया करता था क्रिकेट सट्टाज्ञात हो कि पिछले एक हफ्ते मे भाटापारा में क्रिकेट सट्टा की दूसरी बडी कार्यवाही है आरोपी का रायपुर के कई बडे सट्टा खिलाने वालो के साथ था साठगांठ था जिसकी पडताल की जा रही है ,कार्यवाही के दौरान उसके मोबाइल फोन मे रायपुर के बडे खाईवाल के नाम सहित लाखों रूपये के क्रिकेट सट्टा का रिकार्ड दर्ज मिला
वह मोबाइल वाट्सअप के माध्यम से खिलाया जा रहा था क्रिकेट सट्टाउक्त कार्यवाही 06. मार्च को शाम मुखबिर से सूचना मिला कि एवन पोहा मील भाटापारा का संचालक साहिल जलियावाला 21 साल निवासी हटरीबाजार सदर वार्ड , मोबाइल वाट्सअप के माध्यम से लोगों से क्रिकेट खेल मे रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिला रहा है। हालांकि इस कार्यवाही मे नगद रकम नही मिला किन्तु उसके मोबाईल फोन मे क्रिकेट सट्टा का लाखो रूपये का ट्रांजेक्शन पाया गया है।एस.पी.नीतू कमल ने जुंआ सट्टा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने को लेकर पुलिस को सख्ती बरते जाने के निर्देश दिया है।इसी के चलते
सूचना पर आईपीएस अंकिता शर्मा के नेतृत्व में उनि यशवंत सिह, नरेन्द्र सिह एवं भाटापारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सट्टा रेड कार्यवाही किया गया। उक्त व्यक्ति मोबाइल से क्रिकेट सट्टा नामक जुआ खिलाते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम साहिल जलियावाला बताया जिसके कब्जे में रखे 2 नग मोबाइल आई फोन-ढ्ढढ्ढ एवं सेमसंग 8 को कब्जे में लिया गया। आरोपी से मोबाईल का पासवर्ड मांग कर मोबाइल चेक किया गया, जिसमें वाट्सअप मेसेज एवं मोबाइल नोट्स मे क्रिकेट सट्टा का पूरा विवरण लिखा हुआ पाया गया, जिसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
इस कार्यवाही मे आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ उनि यशवंत सिह, नरेन्द्र सिह, प्र.आर घनश्याम वर्मा, आर सतीश साहू, टिकेश्वर एवं साहू लोरिक शांडिल्य का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *