आज जिले के 1 लाख 14 हजार 659 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

Spread the love


संतोष गुप्ता , जशपुर। विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् आज संघन पल्सपोलियो अभियान का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के 1 लाख 14 हजार 559 बच्चों को पोलिया की ड्राॅप पिलाकर उन्हें पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित किया जाएगा। यह अभियान 21 जनवरी तक चलेगा। आज अभियान के तहत् जिले के 1181 बूथ में बच्चों को दवा पिलाई जाएगी, जबकि 20 एवं 21 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की टीम घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों को पोलियो बूथ बनाया गया है। पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, परिवहन विभाग को आपसी समन्वय से कार्य संपादन के निर्देश दिए हैं। सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के लिए 4460 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। पोलियो बूथ पर निगरानी के लिए 215 सुपरवाईजर तैनात किए गए हैं। जिले के 13 ट्रांजिट स्थलों एवं बस स्टैण्ड तथा हाट बाजार, ईंट भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने के लिए 108 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *