इस्पात बिरादरी ने मनाया महिला दिवस

Spread the love

‘शक्ति-2020’ इस्पात बिरादरी ने मनाया महिला दिवस
भिलाईनगर
संयंत्र में 7 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘शक्ति-2020’ का मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की निदेशक डॉ.जी.मालिनी मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर कार्यकारी कार्यपालक निदेशक पी.के.घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक सौरभ सिन्हा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। समारोह के उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ.जी.मालिनी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहा कि, महिलाओं में असीमित प्रतिभाएँ हैं, जिसका समुचित व सदुपयोग किया जाना चाहिए। महिलाएँ सशक्त भूमिकाएँ निभाती आ रही हैं। आज उद्योगों में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएँ नित नए आयाम गढ़ रही हैं। बीएसपी में भी महिलाएँ पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संयंत्र की प्रगति में निरंतर योगदान कर रही हैं। आज हमें अपने बच्चों को महिलाओं का सम्मान करना सीखाना चाहिए। जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें।इस अवसर पर उपस्थित समारोह के विशिष्ट अतिथि पी.के.घोष ने भी संबोधित किया। इस दौरान जहाँ जेएलएनएच एवं आरसी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ की उप चिकित्सा अधिकारी स्त्रीरोग डॉ.श्रुति डे ने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं उप महाप्रबंधक सीईटी की श्रीमती पारोमिता मोहंती ने अपने कैंसर की पीड़ा को प्रतिभागियों के साथ साझा किया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अवसर पर ‘शक्ति’ क्विज का आयोजन किया गया। इसके तहत सर्वप्रथम लिखित स्क्रीनिंग राउंड का संचालन किया गया। इसमें चयनित प्रतिभागियों हेतु ‘शक्ति’ क्विज गै्रंड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं जल प्रबंधन विभाग की ओसीटी सुश्री डोलन बैनर्जी एवं एसएमएस-2 विभाग की ओसीटी सुश्री प्रियंका राज गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं मैनेजमेंट ट्रेनी प्रशासन सुश्री शालिनी एवं सुष्मिता ने द्वितीय पुरस्कार तथा इन्स्ट्रूमेंटेशन विभाग की सुश्री रंजनी और सुश्री गरिमा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। क्विज का संचालन महाप्रबंधक एचआरडी सौरभ सिन्हा तथा सहायक महाप्रबंधक कार्मिक श्रीमती अपर्णा चन्द्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *