ईंट भट्टों पर नहीं हो रही कार्रवाई
महाकोशल न्यूज। छुरिया
छुरिया विकासखंड का क्षेत्र कुछ समय से अवैध कार्य करने वालो के लिए पनाहगार बन चुका है, चाहे वो अवैध लाल ईट बनाने का कार्य हो या अवैध रेत परिवहन का प्रदेश के बाहर से आकर कुछ लोग शासन प्रशासन को ठेंगा दिखा कर लाखों का चूना लगा रहे, वनांचल के खनिज संपदा का धड़ल्ले से दोहन कर रहे है, जिसे लेकर अधिकारियों की उदासीनता किसी गंभीर संदेह की ओर इशारा करती है।
ऐसा ही एक मामला छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बागद्वार-तेलगांन के बीच चूल्हा डबरी में विगत दो वर्षों से अवैध लाल ईंट बनाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां नदी से पम्प लगाकर पानी की चोरी, खंभे पर हुकिंग कर बिजली की चोरी, जंगल से पेड़ काट कर लकड़ी की चोरी और जमीन का अवैध उत्तखनन कर मिट्टी की चोरी कर जल-जंगल-जमीन- को बेतहासा नुकसान पहुच रहे है।हरे भरे पेड़ों को काटकर लकडिय़ों से अवैध ईट भट्टो को भभकाया जा रहा है, कमोवेश ऐसा हाल पूरे क्षेत्र में है, इस तरह के अवैध काम करने वालो के हौसले इतने बुलन्द है कि इन्हें न तो किसी अधिकारियों का डर है और नही किसी जनप्रतिनिधिओ का और हो भी कैसे जब कोई जनप्रतिनिधि ही इनके साथ हो तो फिर बात ही क्या वैसे भी एक कहावत है कि जब सईंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का?