एनएसपीसीएल, भिलाई ने निगम सामाजिक दायित्व में आदर्श स्थापित किया

Spread the love

उताई एन एस पी सी एल, भिलाई के कर्मचारियों ने भिलाई और दुर्ग में संकल्प एक प्रयास जैसे गैर सरकारी संगठन के साथ मिल कर निगम सामाजिक दायित्व में कीर्तिमान और आदर्श स्थापित किया है। एन एस पी सी एल, भिलाई और संकल्प एक प्रयास द्वारा पाटन क्षेत्र के 37 गाँवों संकल्प शिक्षा केंद्र के संचालन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा सुधार का एक मिसाल स्थापित की गयी है। पिछले बारह वर्षों से एन एस पी सी एल, भिलाई के कर्मचारियों और संकल्प एक प्रयास ने पूरे क्षेत्र में दस हजार निर्धन ग्रामीण बच्चो की मदद की है जो किसी भी कंपनी के लिए एक आदर्श है। संकल्प के संस्थापक और सह संस्थापक श्री परिमल सिन्हा और रेनू कोशी ने बताया कि अभी वर्तमान मे पाटन क्षेत्र के 37 गाँवों मे नि:शुल्क संकल्प शिक्षा केंद्रके माध्यम से हजारों बच्चो को पढाया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता हेतु संकल्प एक प्रयास ने 20 सरकारी स्कुलों को डिजिटल स्कूल में बदल दिया है। इसके अलावा 50 अन्य सरकारी स्कुलों में डीजीटल सिस्टम से शिक्षा प्रारम्भ किया जा चूका है। संकल्प की प्रवक्ता स्वाति साहू ने बताया की संकल्प एक प्रयास निर्धन बंच्चो को पढाने के सांथ- सांथ ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। संकल्प एक प्रयास द्वारा मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र मे पढ़ी लिखी महिलाओं/युवतियों को चयनित कर उनको अनेक सर्टिफिकेशन प्रोग्राम प्रशिक्षण द्वारा अंग्रेजी, गणित & साइंस में पारंगत किया जाता है। संकल्प में पिछले 12 वर्षों से महिलायें/ युवतियां ही पढा रही है और अभी वर्तमान 110 से भी ज्यादा महिलाओं को शिक्षा में रोजगार मिला हुआ है! एन एस पी सी एल, भिलाई ने संकल्प मे पढाने वाली महिलाओं/ युवतियों को जनवरी माह मे 16 महिलाओं की एक टीम को होशंगाबाद, भोपाल भेजा था, जिसे एकलव्य फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था ! इसके अलावा महिलाओं को प्रथम फाउंडेशन द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। एन एस पी सी एल, भिलाई और संकल्प एक प्रयास द्वारा किये जा रहे प्रयासों का आस पास में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सराहना की जा रही है और अनेक स्कूलों में एन एस पी सी एल, भिलाई और संकल्प एक प्रयास द्वारा किये जा रहे प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में सराहनीये सुधर आया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *