ओलंपिक क्वालिफायर : मेरीकॉम, पंघल की नजरें टोक्यो के टिकट पर

Spread the love

वेबडेस्क : इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में एमसी मेरीकॉम को दूसरी सीड मिली है. पहले दौर में उनका सामना न्यूजीलैंड की तासमिन बेनी से होगा.

  • दो बड़े नाम- मेरीकॉम और अमित पंघल हैं रेस में
  • पंघल इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में

भारतीय मुक्केबाजी के दो बड़े नाम एमसी मेरीकॉम और अमित पंघल शनिवार से ओलंपिक क्वालिफायर में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे और टोक्यो का टिकट कटाने के लक्ष्य के साथ रिंग में उतरेंगे. मेरीकॉम अपने बदले हुए भारवर्ग 51 किलोग्राम में ओलंपिकक टिकट हासिल करने की कोशिश करेंगी. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम देश को ओलंपिक स्वर्ण दिलाने के लिए पिछले दिनों से काफी मेहनत कर रही हैं.

इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में एमसी मेरीकॉम को दूसरी सीड मिली है. पहले दौर में उनका सामना न्यूजीलैंड की तासमिन बेनी से होगा. दो जीत के बाद वह टोक्यो का टिकट हासिल कर लेंगी. भारतीय महिला टीम के मुख्च कोच राफेल बारगामास्को ने कहा, ‘मेरीकॉम जानती हैं कि यह उनके करियर का आखिरी ओलंपिक होगा. उन्होंने काफी मेहनत की है. खासकर अपने पैरों पर.’

जहां तक पुरुष मुक्केबाज पंघल (52 kg) की बात है वह इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं. एशियाई खेलों में सोने का पदक उनके दबदबे की शुरुआत था और तब से वह लगातार अच्छा कर रहे हैं. अमित को इस बार ओलंपिक में पदक का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन वहां तक जाने से पहले उन्हें क्वालिफायर की बाधा को पार करना होगा.

अमित को क्वालीफायर में अपना पहला मैच मंगोलिया के इनखमानदाख खारखु के खिलाफ खेलना है. उन्हें पहले दौर में बाई मिली है. टीम के मुख्य कोच सीए कुट्टप्पा ने कहा, ‘अमित ने उनका मुकाबला पहले भी किया है और एकतरफा मुकाबले में उन्हें हराया था. मिलिट्री गेम्स में अमित हालांकि उनसे हार गए थे. हमारी रणनीति हर राउंड में सरप्राइज करने की है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस बार अमित उनसे पिछली हार का हिसाब बराबर कर लेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *