कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं गांवों में, लेंगे मूलभूत सुविधाओं की जानकारी
जिला पंचायत सीईओ पहुंचे कुढ़ारगांव, ग्रामीणों से कहा गुड मार्निंग
नारायणपुर, 5 मार्च 2020– जिलाधीश श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देश पर गांवों की मूलभूत सुविधाओं, समस्याओं-शिकायतों तथा लोगों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचााने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक अभिवन पहल की शुरूआत की गयी है। इस पहल में जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में जाकर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे। इसी पहल की शुरूआत करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेमकुमार पटेल आज सुबह कुढ़ारगांव पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कुढ़ारगांव के ग्रामीणों को गुड मॉर्निंग कहा। जिला पंचायत सीईओ श्री पटेल ने खुले आसमान के नीचे गौठान में चौपाल लगायी। ग्रामीण धीरे धीरे चौपाल में एकत्रित होने लगे और अपनी समस्याओ और गांव की स्थिति को बयां करने लगे। जिला स्तरीय प्रमुख अधिकारी को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुश हुए।
ग्रामीणों ने श्री पटेल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्याे का पिछली मजदूरी भुगतान और अन्य कार्यों के संबंध अवगत कराया। श्री पटेल ने बिहान के पे पाईंट सखी का शिविर लगाकर मजदूरी भुगतान और पेंशन भुगतान बिना अवरोध के करने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। श्री पटेल द्वारा मनरेगा के तहत् शीघ्र ही रोजगारमूलक कार्य शुरू कराकर ग्रामीणों को रोजगार देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री पटेल ने मौके पर ही 13 पात्र हितग्राहियो का पेंशन स्वीकृति करने कहा। उन्होंने बिहान समूह को जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, छिंद से गुड़ और छिंद से झाड़ू, खिलौना निर्माण, लघु धान्य फसल का मार्केटिंग और गौठान को मल्टीएक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने आदि के संबंध में चर्चा की।