कल सुबह 9 बजे होगी मतों गिनती , मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं
संतोष गुप्ता ,जशपुर। जशपुर नगरपालिका परिषद के चुनाव के लिए मतों गणना 24 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से शासकीय बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल के हाॅल में होगी। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल परिषर में सिर्फ पासधारी लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आॅफिसर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि नगरपालिका परिषद जशपुर के 20 वार्डाें के मतों की गणना के लिए कुल 20 टेबल लगाए गए है। नगरपालिका परिषद के 16 वार्ड ऐसे हैं , जिनके परिणाम एक ही राउण्ड में आ जाएगें। वार्ड क्रमांक 8,10,12 एवं 13 में दो बूथ होने की वजह से इनके मतों की गणना दो राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक गणना सुपरवाईजर एवं दो गणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना हाॅल में सुरक्षा के मद्दनजर बेरिकेटिंग एवं जाली लगाई गई है। अभ्यर्थी एवं उनके अधिकृत गणना एजेंट काॅउटिंग के समय अपने वार्ड के काउटिंग टेबल के समक्ष जाली के बाहर बैठकर काॅउटिंग की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकेंगे। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए दो लेयर में पुलिस बल तैनात किया गया है। हाईस्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सम्बंधित व्यक्ति को अपना ड्यूटी पास दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना कक्ष में सिर्फ अधिकृत अधिकारी कर्मचारी एवं अभ्यर्थी व उनके एजेंट जिन्हें रिटर्निंग अफसर द्वारा पास जारी किया गया है। उन्हें ही जाने की अनुमति दी जाएगी। मतगणना कर्मियों एवं राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं उनके एजेंटो को मतगणना हाॅल में प्रवेश के लिए पृथक प्रवेश द्वार बनाया गया हैं। मतगणना हाॅल में काउटिंग की माॅनिटरिंग कलेक्टर एवं रिटर्निंग आॅफिसर जशपुर,सहायक रिटर्निंग आफिसर एसडीएम दशरथ राजपूत करेंगें । इसी तरह नगरपंचायत पत्थलगांव, कुनकुरी, कोतबा के मतो की गणना शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कूल में तथा बगीचा में मतगणना मंगलभवन में होगी। रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि बगीचा के मंगलभवन मे मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां सिर्फ अधिकृत लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसी तरह रिटर्निंग आफिसर पत्थलगांव योगेन्द्र श्रीवास, रिटर्निंग आॅफिसर कोतबा एस.एन.भगत, रिटर्निंग आफिसर कुनकुरी रवि राही बताया कि नगरपंचायत के पार्षदों के निर्वाचन हेतु मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मोबाईल प्रतिबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाॅल में मोबाइल फोन, कैमरा, पेन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिससे किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, को लेकर प्रवेश करना निषिद्ध किया गया है। यह मतगणना की गोपनीयता सुनिश्चित किए जाने के लिए मतगणना केंद्र में अभ्यर्थी के गणना अभिकर्ता को कैलकुलेटर एवं पेन लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल कोरे कागज एवं मुद्रित प्रपत्र को साथ लेकर ही प्रवेश कर सकेंगें।