केरल में तीन साल का बच्चा संक्रमित
तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। केरल में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। यहां एक तीन साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है। जानकारी के अनुसार बच्चा हाल ही में अपने मां-बाप के साथ इटली से लौटा है। उसे एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। परिवार को अस्पताल में निगरानी में रखा गया था। जहां बच्चे को इससे संक्रमित पाया गया।
बता दें कि केरल में अभी तक कुल पांच मामले सामने आए गए हैं। इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 46 हो गई है। बता दें कि रविवार को केरल में पथानामथिट्टा जिले में कोरोना वायरस के पांच मामलों की जानकारी मिली थी। इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पांच में से, तीन हाल ही में इटली से लौटे हैं। जबकि दो अन्य इनसे संपर्क में आकर संक्रमित हो गए। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इसकी जानकारी दी। इटली से लौटे इन लोगों ने उसकी जानकारी छिपाई।
पहले तीन मामले फरवरी में केरल में ही सामने आए थे
देश में पहले तीन मामले फरवरी में केरल में ही सामने आए थे। हालांकि, तीनों की तबीयत ठीक हो गई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पांच संक्रमित लोगों में इटली से लौटे 54 साल का व्यक्ति, उसकी 53 साल की पत्नी और 24 साल का बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित है। वहीं इनके संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले लोगों में एक 65 साल का व्यक्ति और 61 साल की उसकी पत्नी है।
देश में आधिकारिक आंकड़ा 40
देश में अभी तक 46 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि केंद्रीय स्?वास्?थ्?य मंत्रालय(हेल्?थ) के विशेष सचिव संजीव कुमार के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 42 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कई मरीजों के शुरुआती जांच नतीजे पॉजीटिव आए हैं, लेकिन दूसरी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।