कोरबा : उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहागपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोहागपुर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए मृतक का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे.
कोरबा: उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहागपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उसे मार कर लटकाया गया है. मृतक चोआराम के परिजनों को गांववालों ने फोन करके बताया कि उसका किसी व्यक्ति के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ है. उसके बाद उसने घर में फांसी लगा ली.
जानकारी के मुताबिक परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे. लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर डेड बॉडी को जांच और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.