कोरोना का कहर : चीन में 28 और लोगों की मौत, इटली में संख्या बढ़कर 197 पहुंची

Spread the love

चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 28 और लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 3070 पहुंच गई है. पढ़ें विस्तार से

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये है. नए मामलों की संख्या इस वायरस के केन्द्र रहे हुबेई प्रांत के बाहर दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 25 नए मामले मध्य प्रांत के बाहर दर्ज किए गए हैं.

इटली
इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 49 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है. कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत चीन और फिर इटली में हुई हैं. देश में इस विषाणु के संक्रमण के कुल 4,636 मामले हो गए हैं जो चीन, दक्षिण कोरिया और ईरान के बाद सर्वाधिक हैं.

सिंगापुर
सिंगापुर में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है. कोविड-19 के 13 नए मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए और इस साल जनवरी में देश में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमित लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है. खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है.

फेसबुक
फेसबुक ने शु्क्रवार को बताया कि वह लंदन कार्यालय और सिंगापुर कार्यालय के कुछ हिस्सों को गहन सफाई के लिए बंद कर रहा है. यह कदम सिंगापुर में एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उठाया गया है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सिंगापुर स्थित मरीना वन ऑफिस में शुक्रवार को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

अमेरिका
अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के तट पर खड़े क्रूज जहाज पर सवार 21 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शुक्रवार को कहा,’जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से 19 चालक दल के सदस्य तथा दो यात्री हैं.’

पेंस ने बताया कि जहाज को इस सप्ताहांत तक एक गैर वाणिज्यिक डॉक तक लाया जाएगा और सभी 3,533 यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों की जांच की जाएगी. ग्रैंड प्रिंसेस नाम का यह जहाज बुधवार से सैन फ्रांसिस्को में फंसा है. इसमें सवार दो लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का पता चला था. इनमें से एक की बाद में मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *