कोरोना वायरस : चीन के बाद इटली में कहर, 233 की मौत-6000 संक्रमित
चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली में मरने वालों की संख्या 230 के पार पहुंच गई और संक्रमितों की संख्या छह हजार के करीब पहुंच गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस के संक्रमितो की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई और पूरी दुनिया में यह संख्या एक लाख के पार हो गई है. पढ़ें पूरी खबर…
रोम/बीजिंग : कोरोनावायरस अब दुनिया के 97 देशों तक पहुंच चुका है. इस बीमारी की चपेट में अब तक 1,02198 लोग आ चुके हैं. इससे अब तक 3491 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से और 36 लोगों की मौत के साथ देश में इससे मरने वालों की संख्या 233 तक पहुंच गई. वहीं, एक दिन में सबसे अधिक 1,247 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 5,883 पहुंच गई है.
सिंगापुर
सिंगापुर में कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 138 हो गई है.
चीन
चीन में कोरोना वायरस से 27 और लोगों की मौतें हुई हैं और 44 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी मामले वुहान में सामने आए जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. एक महीने से अधिक समय में यह एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही देशभर में इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या 3,097 पर पहुंच गई है.
अर्जेंटीना में पहली मौत
अर्जेंटीना में कोरोना वायरस संक्रमण से 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. लातिन अमेरिकी देश में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीज ब्यूनस आयर्स में रहते थे. वह हाल में यूरोप की यात्रा पर गए थे, जहां से लौटने के बाद, उन्हें जुकाम, बुखार और गले में तकलीफ होने की समस्या हुई थी. इसके बाद उनके खून के नमूनों की जांच की गई तो उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
इटली
इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में चीन और दक्षिण कोरिया के बाद वह तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती संक्रमितों की संख्या 462 से बढ़कर 567 हो गई है.
इटली की सरकार यह देख रही है कि क्या अपेक्षाकृत संपन्न उत्तरी हिस्सों से कोरोना वायरस का संक्रमण गरीब दक्षिणी इलाकों में तो नहीं फैल रहा, जहां पर चिकित्सा के कम संसाधन हैं. उल्लेखनीय है कि इटली के सभी 22 क्षेत्रों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.