कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए टिप्स
वेबडेस्क : श्री अग्रसेन सेवा संघ सारंगढ़ द्वारा अग्रसेन भवन में आज विश्व की महामारी बीमारी कोरोना के संबंध में विभिन्न सावधानियों का पालन करते हुए बैठक हुई* *जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के बीएमओ घृतलहरे जी ने उक्त बीमारी से बचने के लिए एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला ततपश्चात उक्त सभा के सदस्यों ने डोर टू डोर जाकर प्रत्येक नागरिकों से संपर्क कर उन्हें प्रपत्र के द्वारा जानकारी दी गई|
*उपरोक्त कार्यक्रम में श्री अग्रसेन सेवा संघ सारंगढ़ एवं श्री अग्रवाल महिला सभा का विशेष योगदान रहा श्री अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष महेंद्र केजरीवाल ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में श्री नंदकिशोर केजरीवाल बनवारी लाल मित्तल रमेश केडिया दिनेश धनानिया दिनेश केड़िया (बालाजी) दिनेश केडिया संतोष (वस्त्रालय)अग्रवाल पर माननीय मनोज केजरीवाल भरत अग्रवाल राजेश घनश्याम बंसल दिलीप बंसल राम अवतार ऊंचानियां सुभाष केजरीवाल की उपस्थिति महत्वपूर्ण थी ।