क्या आंगनबाड़ी के बच्चे नही हो सकते कोरोना के शिकार….??सरकार ने दिया सिर्फ स्कुलो में छुट्टी…छग आंगनबाड़ी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की छुट्टी की मांग….
मन्नू चंदेल/कवर्धा-जहां एक ओर कोरोना-कोरोना से पूरा विश्व परेशान है वही हमारा छत्तीसगढ़ भी अछूता नही है।कोरोना वायरस के दहशत से छतीसगढ़ के प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी प्राइवेट व शासकीय स्कुलो को बंद रखने का आदेश दिया है।

कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बच्चो को है। सरकार ने सिर्फ स्कुलो में छुट्टी दिया है और आंगनबाड़ी के बच्चो को सरकार भूल गई है।इसी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया मेरावी ने छतीसगढ़ सरकार से मांग की है …… कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर प्रदेश भर के समस्त शासकीय एव निजी स्कूलों मे छूट्टी घोषित कर दी है उसी तर्ज पर आंगनबाड़ीयो मे भी की घोषणा कर दी जाये क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे जो आंगनबाड़ी मे आते है वे और भी ज्यादा संवेदनशील होते है इसलिए मै चाहती हुं कि छत्तीसगढ़ सरकार आंगनबाड़ी यो मे भी एहतियात के तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए छूट्टी घोषित करे।