क्या चिकन खाने से फैल सकता है कोरोना वायरस? जानें पूरी डिटेल
वेबडेस्क : कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है और उससे भी तेज इससे जुड़ी कुछ अफवाहें भी। चिकन खाने को लेकर भी अभी तक कई दावे किए जा रहे थे लेकिन अब सरकार ने एक रिपोर्ट में यह बता दिया गया है कि चिकन खाने से कोरोना वायरस होगा या नहीं…
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए लोगों के मन में कई सवाल हैं। खासकर ऐसे लोगों के मन में जो लोग नॉनवेजेटेरियन हैं। दरअसल डॉक्टरों के द्वारा काफी लंबे समय से यही कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर मांस खाने से बचें। कुछ लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या चिकन खाने से कोरोना वायरस फैल सकता है ?
भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (Ministry of fisheries animal husbandry and dairying, Govt. of india) के द्वारा जारी की गई हेल्थ एडवाइजरी में जो जानकारी दी गई है, उसमें आपके सवाल का जवाब है, जिसे आपको यहां बताया जा रहा है।
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के द्वारा फरवरी में ही इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। जारी किए गए बयान में कोरोना वायरस के बारे में जुटाई गयी जानकारी के आधार पर यह साफ कर दिया गया कि चिकन खाने से कोरोना वायरस होगा या नहीं!
क्या कहा गया है रिपोर्ट में
यह रिपोर्ट 10 फरवरी 2020 को जारी की गयी थी। जिसके अनुसार यह बताया गया कि, “Office International des Epizooties यानि कि ओआईई के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों से लोगों के बीच ही फैल रहा है।” मतलब इसके संक्रमण का जरिया लोग ही हैं न कि कोई चिकन! हालांकि इस बात पर आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी जानवर के मांस को खाने से शायद ही कोरोना वायरस का संक्रमण हो। फिलहाल इस पर अभी कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
अभी साबित नहीं हुआ कि चिकन से फैल सकता है कोरोना वायरस
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि “अगर कुछ सालों पहले कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों वाले कुछ वायरस को देखा जाए, तो इनमें भी पोल्ट्री फॉर्म या इससे जुड़े किसी भी खाद्य पदार्थ की वजह से वो वायरस नहीं फैले थे। अभी तक विश्व स्तर पर किसी भी रिपोर्ट में यह नहीं साबित हुआ है कि चिकन खाने से कोरोना वायरस फैल सकता है।”
तो क्या चिकन खाने से नहीं होगा कोरोना वायरस
फिलहाल सरकार की ओर से यही सुझाया गया है कि पोल्ट्री फॉर्म में तैयार किए गए चिकन या अंडे का सेवन करना सुरक्षित हो सकता है, बशर्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन और ओआईई के द्वारा स्वच्छता के लिए बताई गयी जरुरी गाइडलाइन का पालन भी किया जाना चाहिए।”
फिर भी इन बातों का रखें खास ख्याल
इस हिसाब से देखा जाए तो चिकन खाना सुरक्षित हो सकता है लेकिन इस बारे में आपको सावधान रहने की जरुरत होगी। चिकन खरीदने वाले स्थान के बारे में पहले यह पता कर लें कि कहीं वह संक्रमण वाले एरिया में तो नहीं है या फिर जिससे आप चिकन लेने जा रहे हैं कहीं वह तो कोरोना वायरस की चपेट में नहीं हैं। इन बातों को गंभीरता से समझने के बाद चिकन खरीदने के लिए निकलें, क्योंकि इक छोटी सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है।