गड्ढा खोदकर छिपा रखी थी शराब
महाकोशल न्यूज। कोरबा
कोयलांचल में कबाड़ चोरों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। दर्जनों की संख्या में खदान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बीती रात लगभग 2 दर्जन चोर सुराकछार मेन माइंस में चोरी करने घुसे लेकिन सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से वे चोरी कर पाने में सफल नहीं रहे। जिसके बाद चोरों ने सुराकछार के बंद पड़े 5-6 नंबर खदान में धावा बोलकर चालू ट्रांसफार्मर से 15 से 20 मीटर केबल की चोरी कर ली।
बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत सुराकछार मेन माइंस में देर रात 2 दर्जन कबाड़ चोरों ने धावा बोल दिया जहां सुरक्षा कर्मी तैनात थे। चोरों को देखकर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया। मेन माइंस में चोरी करने में सफल नहीं रहने पर चोरों ने 5-6 नंबर खदान के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और यहां लगे चालू विद्युत ट्रांसफार्मर से 15 से 20 मीटर केबल चोरी कर ले गए। भागते हुए चोरों ने खदान में लगी लाइट को भी नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि चोर बोलेरो व मोटर साइकिल से पहुंचे थे। देर रात ही सुरक्षाकर्मी ने डॉयल 112 व बांकीमोंगरा पुलिस को सूचना दी थी। फिलहाल मामले की शिकायत बांकीमोंगरा थाना में की गई है। ज्ञात रहे कि सुराकछार खदान में पहले भी सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। पुन: इस गिरोह के सक्रिय हो जाने से खदान की सुरक्षा पर सवालियां निशान लग गया है।