गोयल टीएमटी के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए सक्ति के जुगमंदर अग्रवाल
महाकोशल न्यूज। सक्ती
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित सरिया कंपनी गोयल टीएमटी गोयल ग्रुप आफ कंपनीजद्ध द्वारा 2 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित कोर्टयार्ड मैरियट होटल में आयोजित दो प्रदेशों के गोयल टीएमटी कंपनी के डीलर मीट में जांजगीर.चांपा जिले के शक्ति शहर के बालाजी ट्रेडर्स के संचालक एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी जुगमंदर अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गयाए इस अवसर पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं शहरों से करीब 288 डीलरों ने सहभागिता कीए जिसमें दो दशक पुरानी गोयल टीएमटी सरिया द्वारा पहली बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से जुगमंदर अग्रवाल को नवाजा गयाए इस अवसर पर गोयल टीएमटी सरिया के संदीप गोयल एवं बीण्केण्स्टील रायपुर के बालकिशन अग्रवाल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेए गोयल ग्रुप आफ कंपनीज के डायरेक्टर आयुष गोयल ने बताया कि जल्द ही कंपनी द्वारा पाइप भी लांच किया जा रहा है जो कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों में ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बना पाएगाए कार्यक्रम के दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित शक्ति के प्रतिष्ठित व्यवसायी जुगमंदर अग्रवाल ने भी कहा कि आज 20 वर्ष पहले उन्होंने गोयल टीएमटी सरिया से अपना व्यवसायिक नाता जोड़ा तथा आज गोयल टीएमटी ने देश के विभिन्न राज्यों में अपनी क्वालिटी एवं विश्वसनीयता से ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है एवं आज सरिया के क्षेत्र में गोयल टीएमटी ने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की हैए तथा आज निर्माण कार्यों में गोयल टीएमटी सरिया एक अलग मजबूती तथा विश्वास ग्राहकों को प्रदान कर रहा हैएजुगमंदर अग्रवाल ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने पर गोयल टीएमटी सरिया के चेयरमैन एवं डायरेक्टर सहित बीके स्टील के डायरेक्टर बालकिशन अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया हैए तो वही जुगमंदर अग्रवाल को मिले इस सम्मान से प्रदेश भर के व्यापारियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की हैए उल्लेखित हो की शहर के बालाजी ट्रेडर्स के संचालकए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान में संरक्षक के पद पर पदस्थ हैंए तथा विगत 4 दशकों से चेंबर में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए व्यापारियों की समस्याओं को निरंतर शासन. प्रशासन के समक्ष उठाने का कार्य करते आ रहे हैं।