छत्तीसगढ़ : बेमौसम बारिश और ओले पड़ने के आसार ….

Spread the love

रायपुर 9 मार्च 2020। होली का मजा मौसम किरकिरा कर सकता है। अगले 24 घंटे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। हालांकि सिर्फ छत्तीसगढ़ नहीं देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले बेमौसम बारिश और ओले पड़ने से प्रदेश की स्थिति को बदहाल किया था। सब्जी की खेती जहां पूरी तरह से चौपट हो गयी थी, तो वहीं धान संग्रहण केंद्र में भी धान बुरी तरह से भींग गया था। हालांकि मौसम विभाग ने जो चेतावनी दी है, उसमें मूसलाधार बारिश की चेतावनी नहीं है। मौसम ने हल्की बारिश के साथ-साथ ओले और तेज हवा की जरूर अलर्ट किया है।

वहीं आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान, पूर्वी उत्तरप्रदेश में 11 और 12 मार्च को भारी बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 मार्च को भारी बर्फबारी होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, ’11 और 12 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में ओलावृष्टि और गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *