छत्तीसगढ़ी के महराज भी हैं नाराज
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री और अम्बिकापुर राज परिवार के सदस्य टी.एस.सिंहदेव ने अधिकारियों के बेलगाम रवैया को लेकर अपनी नाराजगी जतायी । विभाग की बैठक में विभागीय मंत्री को नही बुलाये जाने से टी.एस.सिंहदेव व्यथित थे। वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में टी.एस.सिंहदेव भी यह व्यथा पनपते राजनीतिक असंतोष की ओर ईशारा कर रही है।