छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन मालखरौदा का हुआ गठन
मालखरौदा। जांजगीर चाम्पा जिला के मालखरौदा ब्लॉक में जिला अध्यक्ष राजू शर्मा जी की अगुवाई में सर्वसहमति से छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन मालखरौदा का विस्तार किया गया जिसमें श्री राकेश साहू को मालखरौदा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं उपाध्यक्ष श्री अजय गबेल को नियुक्त किया तथा समारू लाल सिदार को प्रदेश में शामिल किया गया वही जगन्नाथ प्रसाद चन्द्रा को जिला में लिया गया साथ ही जैजैपुर एवं डभरा ब्लाक का प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही महेंद्र बरेट को जिला में शामिल किया गया इस बीच मुख्य अतिथि राजू शर्मा जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक चैनसिंह सामले थे। इस कार्यक्रम में संगठन के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित थे।