छत्तीसगढ़ : प्रदेश के कई इलाकों में कश्मीर सा नजारा बना, सप्ताह में दूसरी बार भारी ओले गिरे

Spread the love
  • पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदला मौसम, होली से पहले होगी भारी बारिश
  • बैकुंठपुर में ओलावृष्टि से 200 हेक्टेयर सब्जी की फसल खराब, लाखों का नुकसान

रायपुर/जशपुरनगर. प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को मौसम ने फिर से करवट ली। रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, बैकुंठपुर, कोरिया, कोरबा, मनेंद्रगढ़, जशपुर, अंबिकापुर सहित कई जगहाें पर बारिश के साथ ओले गिरे। बर्फबारी से फसलों को नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश से किसानों को करोड़ों की हानि होने का अनुमान है। 

जशपुर के सन्ना, पंडरपाठ, सोनक्यारी सहित कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक ओले गिरे हैं, जिससे इलाके का तापमान फिर से गिर गया। शहर में भी 15 मिनट तक तेज हवा चलने के बाद आधे घंटे तक मुसलाधार बारिश हुई। 

मौसम वैज्ञानिक आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना जता रहे हैं। आसमान में बादल बीते तीन दिनों से मंडरा रहे थे। शाम को काले बादलों ने सूरज को पूरी तरह से ढंक लिया और शाम 4 बजे ही अंधेरा छा गया था। शाम 5.30 बजे से बगीचा, नारायणपुर, पंडरापाठ, सन्ना, मनोरा, आस्ता सहित कई इलाकों में बारिश हुई। पाठ इलाकों में आधे घंटे तक ओला गिरने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एक तो वहां अभी भी ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली थी, ऊपर से आेला गिरने के बाद फिर से कंपकंपी बढ़ गई है। पाठ इलाकों में कई जगहों पर बड़े साइज के ओले गिरे हैं। ऐसे जगहों पर लोगों की छत के खपरे टूट जाने की समस्या हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *