जन चौपाल के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
महाकोशल न्यूज। गंडई पंडरिया
आज लगभग 1 बजे ग्राम पंचायत भुरभुरी में जन चौपाल लगाकर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, और केसीसी के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया ।
जानकारी अनुसार आज गंडई क्षेत्र के भ्रमण में राजस्व अधिकारी की टीम निकली हुई थी और इसी दौरान एसडीएम डॉ. दीप्ति वर्मा एवम तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ग्राम भुरभूसी में आम लोगो के बीच जाकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवम केसीसी बनाए जाने के संबंध में लोगो को विस्तार से जानकारी दीये। साथ ही फसल क्षति सर्वे, गोठान, पैरा दान ,आदि के संबंध में भी आग्रह करते हुए नफा,नुकसान की जानकारी दीये । अघोषित रूप से अचानक लगाए गए जन चौपाल में आम लोगो की परेशानियों से रूबरू होकर निराकरण के लिए रास्ता बताया गया। एसडीएम और तहसीलदार द्वारा अचानक अपने से जन चौपाल लगाकर आम लोगों से मिलने और समस्याओं से रूबरू होने से ग्रामीणों में खुशी दिखी।