जशपुर नगरपालिका परिषद के 20 पार्षदों का चुनाव करेंगे 18780 मतदाता, 74 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे

Spread the love

संतोष, गुप्ता, जशपुर । नगरपालिका आम चुनाव 2019 के तहत 21 दिसम्बर को मतदान होगा। जशपुर नगर पालिका परिषद के 20 वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए 18780 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 9229 पुरूष तथा 9551 महिला मतदाता शमिल है। जशपुर नगरपालिका परिषद के 20 वार्डाें के पार्षद पद के लिए कुल 74 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वार्ड क्रमांक 13 और 20 में सर्वाधिक 6-6 प्रत्याशी चुनाव लड रहे है। नगर के चार वार्ड ऐसे हैं, जहां दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। सात वार्डों में चुनाव त्रिकोणी है। वार्ड क्रमांक 01 में मतदाताओं की संख्या 896, वार्ड क्रमांक 02 में 1168, वार्ड क्रमांक 03 में 1169, वार्ड क्रमांक 04 में 759, वार्ड क्रमांक 05 में 1286, वार्ड क्रमांक 06 में 998, वार्ड क्रमांक 07 में 898, वार्ड क्रमांक 08 में 1130, वार्ड क्रमांक 09 में 1045, वार्ड क्रमांक 10 में 1201, वार्ड क्रमांक 11 में 769, वार्ड क्रमांक 12 में 1079, वार्ड क्रमांक 13 में 1253, वार्ड क्रमांक 14 में 657, वार्ड क्रमांक 15 में 424, वार्ड क्रमांक 16 में 989, वार्ड क्रमांक 17 में 541, वार्ड क्रमांक 18 में 993, वार्ड क्रमांक 19 में 739 तथा वार्ड क्रमांक 20 में 786 मतदाता हैं।

ये 74 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान मे :
नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 01 से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुज कुमार को कमल तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप खेस्स को हाथ चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सहस्त्रांशु पाठक को हाथ, भारतीय जनतापार्टी के संतोष सिंह को कमल, निर्दलीय उम्मीदवार नारायण सिंह को उगता सूरज, रामचरण सिंह को पतंग, सत्येन्द्र कुमार पाठक को सीढ़ी, शिव कुमार ठाकुर को दो पत्तियां, वार्ड क्रमांक 03 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश गुप्ता को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के सूरज चौरसिया को हाथ, निर्दलीय उम्मीदवार भोला शंकर सोनी को उगता सूरज, कमलकांत वर्मा को बरगत का पेड़, संतोष सोनी को दो तलवार एक ढाल, वार्ड क्रमांक 4 से भारतीय जनता पार्टी के राधेश्याम को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के शिवनाथ राम को हाथ, वार्ड क्रमांक 05 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शकीना परवीन अन्सारी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरन्नुम निसा को हाथ, निर्दलीय उम्मीदवार जिन्नत शाहीन उगता सूरज, लीलावती सोनी को तराजू, सुनीता बाई को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लालदेव राम को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रभातचन्द्र सन्यासी को हाथ तथा निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन राम को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 7 से भारतीय जनता पार्टी की पिंकी लकड़ा को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की वर्षा कच्छप को हाथ , निर्दलीय प्रत्याशी फुलमनी लकड़ा को उगता सूरज एवं उर्मीला भगत को पतंग, वार्ड क्रमांक 8 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश साहू को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के सुबोध चौरसिया को हाथ, निर्दलीय प्रत्याशी सतीश कुमार गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 09 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतू गुप्ता को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रीता चौरसिया को हाथ , निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा चौहान को दो पत्तियां, सुनिता गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 10 के इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतीक सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के सतीश वर्मा को कमल,, निर्दलीय प्रत्याशी भरत गुप्ता को उगता सूरज चिन्ह मिला है।
वार्ड क्रमांक 11 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के असलम अंसारी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी फैजान सरवर को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी बाल गोविंद रजक को तराजू, वार्ड क्रमांक 12 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के वासुदेव राम को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के ओमान आलोक टोपनो को कमल, वार्ड क्रमांक 13 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के तारकेशवर सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के विक्रांत सिंह को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनुज सिंह को उगता सूरज, अशोक सिंह थापा को दो पत्तियां, हरमीत पहवा को सिलाई मशीन तथा प्रदीप कुमार सिंह को दो तलवार एक ढाल, वार्ड क्रमांक 14 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की किरण कांति सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के नरेश चन्द्र साय को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी देववरदान कश्यप को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी की अंजेला खेस्स को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की अंजलीना केरकेट्टा को हाथ, तथा निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कश्यप को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 16 के इंडियन नेशनल कांग्रेस से दुर्गा भगत को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की मालती भगत को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी फिलसिता खाखा को छाता, मुक्ति नायक को उगता सूरज, मुन्नी बाई को सीढ़ी, वार्ड क्रमांक 17 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के ललिता प्रकाश को हाथ एवं भारतीय जनता पार्टी मुकेश्वर इंदवार को कमल, वार्ड क्रमांक 18 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की ममता सन्यासी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की सुनीताराज नायक को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी कमला सन्यासी को उगता सूरज तथा ममता नायक को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह मिला है। वार्ड क्रमांक 19 से भारतीय जनता पार्टी की कुन्ती यादव को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सावित्री बरेठ को हाथ तथा निर्दलीय शैलेन्द्री यादव को उगता सूरज तथा वार्ड क्रमांक 20 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की गीतिका बड़ाईक को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की रूबी शर्मा को कमल, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु वर्मा को बिजली का बल्ब, ममता मिश्रा को चश्मा, रमा ताम्रकार को उगता सूरज तथा वेदप्रकाश तिवारी को पतंग चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *