जशपुर नगरपालिका परिषद मे भाजपा के नरेशचन्द्र साय बने अध्यक्ष राजेश गुप्ता बने उपाध्यक्ष, नगरीय निकाय चुनाव के नवनिर्वाचित पार्षदों ने लिया शपथ
संतोष गुप्ता, जशपुर। नगरपालिका परिषद जशपुर के नव निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण एवं प्रथम सम्मिलन(अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन आज अधिकृत विहित प्राधिकारी की अध्यक्षता में नगरपालिका जशपुर के सभाकक्ष में सम्मिलन आयोजित किया गया। सहायक रिटर्निंग आॅफिसर दशरथ राजपूत की उपस्थिति में शपथ ग्रहण एवं सम्मिलन कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई । जशपुर नगरपालिका के 20 वार्डों के सभी पार्षदों ने शपथ लिया।

शपथ के पश्चात् नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र एवं मतदान के साथ मतगणना की प्रक्रिया कर परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वार्ड क्रमांक 14 के प्रत्याशी नरेशचन्द्र साय ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष पद के लिए किसी और प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र नहीं दाखिल किया और श्री साय र्निविरोध जीतकर नगरपालिका अध्यक्ष के लिए विजेता बने। इसी प्रकार जशपुर नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा। जिसमें भाजपा के श्री राजेश गुप्ता को 17 एवं निर्दलीय प्रत्याशी भागवतनारायण सिंह 3 मत प्राप्त हुए है। मतगणना के पश्चात् नगरपालिका उपाध्यक्ष के रूप में राजेश गुप्ता ने जीत हासिल की।
वार्ड क्रमांक 01 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार, वार्ड क्रमांक 02 से भागवत नारायण सिंह ने, वार्ड क्रमांक 03 से बीजेपी के राजेश गुप्ता ने, वार्ड क्रमांक 04 से बीजेपी के राधेश्याप गुप्ता ने, वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस की तरन्नुम निसा ने, वार्ड क्रमांक 06 से भारतीय जनता पार्टी के लालदेव राम ने , वार्ड क्रमांक 07 से भारतीय जनता पार्टी के पिंकी लकड़ा ने, वार्ड क्रमांक 08 से भारतीय जनता पार्टी के गणेश साहू ने, वार्ड क्रमांक 09 से भारतीय जनता पार्टी के नीतू गुप्ता ने, वार्ड क्रमांक 10 से भारतीय जनता पार्टी के सतीश वर्मा ने, वार्ड क्रमांक 11 से भारतीय जनता पार्टी के फैजान सरवर खान ने, वार्ड क्रमांक 12 से भारतीय जनता पार्टी के ओमान आलोक टोपनो ने, वार्ड क्रमांक 13 से भारतीय जनता पार्टी के विक्रांत सिंह ने, वार्ड क्रमांक 14 से भारतीय जनता पार्टी के नरेशचन्द्र साय ने, वार्ड नक्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी की अंजेला खेस्स ने, वार्ड क्रमांक 16 से भारतीय जनता पार्टी की मालती भगत ने, वार्ड क्रमांक 17 से भारतीय जनता पार्टी के मुकेश्वर इंदवार ने, वार्ड क्रमांक 18 से भारतीय जनता पार्टी की सुनीता राज नायक ने, वार्ड क्रमांक 19 से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्री यादव ने तथा वार्ड क्रमांक 20 से निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु वर्मा ने पार्षद पद के लिए शपथ ग्रहण किया।