जिले के लिये धरोहर होगा ट्रायबल टूरिस्ट विलेज बालाझापर

Spread the love

जशपुर । जशपुर से लगे बालाछापर गांव में स्थापित किए जा रहा ट्रायबल टूरिस्ट विलेज के भव्य निर्माण कार्य को देखकर पत्थलगांव के विधायक एवं जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) रामपुकार सिंह ने कहा कि यह जिले के लिए एक धरोहर होगा। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं मुख्य द्वार के निर्माण के लिए तराशी जा रही पत्थर की मूर्तियों की बेजोड़ नक्काशी की सराहना की। श्री सिंह के साथ जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, सहायक कलेक्टर रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर सहित सहित अन्य लोग मौजूद थे। 


बालाझापर में ट्रायबल टूरिस्ट विलेज का निर्माण साढ़े चार एकड़ रकबे में कराया जा रहा है। इस विलेज को जशपुर जिले के पुरातत्व, कला-संस्कृति एवं आदिवासी जीवन शैली के अनुुरूप तैयार किया जा हा है। इसके मुख्य द्वार के निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। मुख्य द्वार के पीलर पर जशपुर के हर्राडीपा शैली की पत्थर मूर्तियां लगाई जा रही है। विभिन्न आकार-प्रकार एवं मुद्रा वाली मूर्तियों को तराशने का काम जारी है। ट्रायबल टूरिस्ट विलेज जशपुर के निर्माण का लगभग लगभग पूर्णता की ओर है। यहां बनाए जा  रहे उडन काॅटेज  लैण्डस्केप तथा ओपन एमपी थिएटर सहित ईको लग हट्स की फिनिशिंग का कार्य कराया जाना है। इसके पूरा होते ही इस ट्रायबल टूरिस्ट विलेज में स्थानीय प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएगें। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि ट्रायबल टूरिस्ट विलेज के आस-पास 20 एकड़ रकबे में चाय बागान लगाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। भूमि  स्वामी हितग्राहियों से चर्चा की गई है। यहां ट्रायबल आर्टिशियन सेंटर लग हट्स, व्याख्यान भवन, कैफेटेरिया, ओपन एमपीथिएटर का निर्माण हो रहा है। कलाकार एवं टूरिस्ट को ठहरने के लिए पूर्णतः लकड़ी से निर्मित हट्स का निर्माण पूर्णता की ओर है। ट्रायबल टूरिस्ट विलेज बालाछापर में स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित विविध प्रकार की कलाकृतियों के प्रदर्शन एवं विक्रय की भी व्यवस्था रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *