तपकरा इलाके के दो बिचौलियों के यहां से 639 क्विंटल धान जब्त ,खाद्य विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई

Spread the love


संतोष गुप्ता, जशपुर । खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आज जिले के तपकरा इलाके के दो बिचैलियों के यहां आकस्मिक रूप से छापामारकर वहां अवैध रूप से भण्डारित 639.67 क्विंटल धान जब्त किया है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का जायजा लेने खाद्य अधिकारी जी.एस.कंवर के साथ अधीनस्थ अधिकारियों की टीम ने सूचना के आधार पर तहसील फरसाबहार के ग्राम कोरंगामाल के जनरल स्टोर संचालक सुरेन्द्रसाहू पिता नत्थू साहू के यहां अवैध रूप से भण्डारित 407 बोरी(172.87 क्विंटल) धान गंझियाडीह चौक स्थित गुप्ता जनरल स्टोर के संचालक शिवप्रसाद गुप्ता के मकान से 1167 बोरी (466.80क्विंटल) धान जब्त किया है। इस कार्रवाई में खाद्य अधिकारी कंवर के साथ खाद्य निरीक्षक उत्तम भारती, आलोक टोप्पों एवं मोहम्मद अलाउद्दीन खान शामिल थे।
खाद्य अधिकारी जी.एस. कंवर ने बताया कि कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में धान के अवैध भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए कार्रवाई का यह अभियान लगातार जारी रहेगी। खाद्य, मार्कफेड, सहकारिता, मण्डी, राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम लगातार धान खरीदी की व्यवस्था पर निगरानी रखने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में संघन जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि बिचौलियों और कोचियों की धर पकड़ के लिए सूचनातंत्र सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। सभी चेक पोस्टों से गुजरने वाले मालवाहकों की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *