तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत

Spread the love

नेशनल हाइवे 30 पर बस की डिक्की में सामान लोड करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत हो गई. इसमें से 2 युवक होली मनाने घर जा रहे थे वहीं एक बस का हेल्पर था.

जगदलपुर : नेशनल हाइवे 30 पर देर रात एक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें दो युवक बलौदाबाजार के रहने वाले थे और एक युवक जगदलपुर का रहने वाला था. दोनों ही युवक होली का त्योहार मनाने घर जा रहे थे इस दौरान बस की डिक्की में सामान डालते समय पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

परपा थाना के पास दंतेवाड़ा से जगदलपुर आ रही सवारी बस रुकी हुई थी. इस दौरान दो सवारी और एक बस का हेल्पर सामान डालने बस के पीछे डिक्की के पास थे, तभी पीछे से आ रही ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी चपेट में आकर तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था.

हादसे के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *