धड़ल्ले से चल रहा है रेत का अवैध उत्खनन
कसडोल। खनिज विभाग एवं शासन प्रशासन से सांठगांठ कर रेत माफियाओं द्वारा कसडोल क्षेत्र के पिकरी घाट से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है , और कलेक्टर बलौदा बाजार से शिकायत की तैयारी में है।
कसडोल विकास खण्ड में रेत माफियाओं की गिद्ध दृष्टि फिर से पडऩे लगी है और क्षेत्र के ग्राम पिकरी घाट से रेत का अवैध उत्खनन करना प्रारंभ कर दिया है।कसडोल तहसील के ग्राम पंचायत मलदा के ग्राम पिकरी से महानदी की रेत निर्बाध गति से चल रही है ।ग्रामीणों ने बताया कि यह चैन माउंटेन बड़ा वाला रेत लोड करने वाली मशीन रात्रि 10 बजे से शुरू करता है और सुबह 7 बजे तक करके दिन में बंद कर देता है।इस रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों या प्रशासनिक अधिकारियों को मालूम नही है ऐसी कोई बात नहीं है ।
सभी को जानकारी होते हुए भी क्षेत्रीय अधिकारी एवं खनिज विभाग आम लोगों से लिखित शिकायत के इंतजार में है जिसका फायदा उठाते हुए रेत माफियाओं द्वारा बेरोकटोक रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है । रेत के अवैध उत्खनन एवं भारी भरकम वाहनों से परिवहन किए जाने से क्षेत्र की सड़कों की हो रही दुर्दशा को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्राम छेछर , मल्दा ,सर्वा , सर्वानी आदि सहित लगभग दर्जन गांवों के लोग जिला कलेक्टर से मामले की शिकायत करने की तैयारी में है ।उक्त अवैध उत्खनन के सम्बन्ध में तहसीलदार एस एल सिन्हा का कहना है कि अवैध उत्खनन किए जाने संबंधी अभी तक कोई शिकायत नही मिली है फिर भी कल स्थल पहुचकर अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही
की जाएगी ।