धमतरी : अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब 18 लीटर जप्त
धमतरी, 05 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी टीम द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दल द्वारा ग्राम सिंगपुर के कृष्ण कुमार को अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब 18 लीटर का विक्रय करते पाए जाने पर उसके विरूद्ध धारा 34(1)(ख), 34(2) एवं 59(ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे जेल भेजा गया। गौरतलब है कि आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं होटल, ढाबा में मदिरा का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है।