नक्सलियों ने ली बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी, पर्चा जारी कर लगाया यह आरोप

Spread the love

भानुप्रतापपुर। बीते दिनों दुर्गूकोंदल में हुए बीजेपी नेता रमेश गावड़े की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है. माओवादियों के उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी ने बकायदा पर्चा भी जारी किया है. रमेश पर जनविरोधी खदान का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है.

दरअसल 29 फरवरी को बीजेपी के कार्यकर्ता व पूर्व जनपद सदस्य रमेश गावड़े को उनके घर के सामने ही कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब घटना के 4 दिन बाद नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. आज नक्सलियों के द्वारा दुर्गुकोंदल ग्राम के साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में और मृतक के घर के सामने पर्चे फेंका है.

पर्चो में लिखा है कि लौह अयस्क कंपनी के मालिकों के समर्थक पूंजी पतियों के साथ होने के कारण पीएलजी ए एवं जनता ने उन्हें यह सजा दी है. उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से पर्चों जारी किया गया है. साथ ही जल जंगल जमीन को बचाने एवं खदान के काम से मजदूरों को दूर रहने की बात कही गई है. पर्चे मिलने से क्षेत्र में फिर एक बार दहशत फैल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *