निषाद समाज रायपुर महानगर महिला समिति कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा महिला दिवस मनाया
डोंगरीडीह। विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन पर्व पर निषाद समाज रायपुर महानगर की महिला इकाई ने भव्य एवं शानदार तरीके से पर्व को मनाकर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दिए।खास दिवस पर विशेष रूप से “राम राम लेखन कला” सीखकर इस दिन को विशेष बनाया। उसके लिए प्रशिक्षण देने के लिए कलकत्ता से प्रशिक्षित श्रीमती रितिका बत्रा मैडम के द्वारा नि:शुल्क शिविर लगाया गया और राम नाम की महत्व को बताया गया।उनके द्वारा बताया गया कि सिर्फ निषाद नहीं बल्कि सभी लोग श्रीराम के नाम का जाप करते हैं उनमें से वे भी हैं और बताया कि इस लेखन के क्या फायदे हैं।साथ ही यह भी बताया की महिलाये चाहे तो इसे अपने प्रोफेशन के रूप में अपनाकर अपना आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते है। अत: आज महिलाये बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेकर प्रभु श्रीराम का जाप किये एवं उक्त दिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर और एडवांस में होली की बधाई देकर शानदार महिला दिवस मनाए गए।