परसदा के मिथलेश साहू बने सरपंच संघ के अध्यक्ष

Spread the love

महाकोशल न्यूज। खरोरा
खरोरा तिल्दा जनपद अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच संध मे इस बार काग्रेंस समर्पित परसदा के सरपंच मिथलेश साहू को सरपंच संध का दायित्व सरपंचो ने सौपा ,अध्यक्ष बनाने मे ब्लाक काग्रेंस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वेदराम मनहरे व जनपद पंचायत तिल्दा के अध्यक्ष प्रतिनिधि देवव्रत व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा टिकेश्वर मनहरे के सयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली वही सरपंच संध अन्य पदाधिकारीयो कि नियुक्ति शांति पूर्ण महौल के तिल्दा विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंचो की उपस्थित मे किया गया। तिल्दा जनपद पंचायत के सभागार मे वेदराम मनहरे पूर्व जनपद अध्यक्ष तिल्दा ,देवव्रत नायक जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तिल्दा ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा व विकास खण्ड तिल्दा अन्तर्गत ग्राम पंचायतो के सरपंचों की उपस्थित मे ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच मिथलेश साहू को सर्वसम्मति से सरपंच संध.का अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही उपाध्यक्ष पद् के लिये पुनीत राम साहू सरपंच चिचोली,तेजराम पाल सरपंच अडसेना,गिरिश वर्मा सरपंच देवगांव, गुलाब यदु सरपंच तुलसी नेवरा,कोषाध्यक्ष आशीष पंकज वर्मा सरपंच छडिया, सचिव पद पर सुकबती सतोष कुर्रे सरपंच रायखेडा, साकेत कुमार साहू सरपंच मानपुर ,सहसचिव सुरेन्द्र गेण्ड्रे मांठ,मनीष वर्मा ताराशिव,भरत रात्रे मोहदा,प्रदीप मढरिया बरौण्डा, शिव हनुमंता खैर खुट, नेम सिह कटरिया खम्हरिया, सरजू साहू मोहरेंगा, आर के .वर्मा भिभौरी कि नियुक्ति किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *