पलारी की शराब दुकान में अधिक दर पर बिक रही शराब, विभागिय अफसर संलग्न
महाकोशल न्यूज। पलारी
देशी विदेशी शराब दुकान पलारी में सरकार और प्रशासन के निर्देशों के बावजूद खुलेआम शासन के तय दर से अधिक दर पर मदिराप्रेमियों को शराब बेची जा रही ।
मंदिरा दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों को इस बात का कोई भय नहीं है और धड़ल्ले से शासन से निर्धारित दर से अधिक दर पर शराब की बिक्री पलारी के दुकानों में की जा रही है।
शासन और प्रशासन शराब दुकानों को चलाने एक तरफ स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने और उन्हें कर्मचारी के तौर पर काम मे रखने की बात कहती है जिसके लिए प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही जाती है लेकिन बलौदाबाजार जिले के पलारी और रोहांसी के शराब दुकानों में अब भी उड़ीसा और बिहार के कर्मचारी काम कर रहे हैं जो शासकीय निर्धारित दर से 10 रुपये अधिक दर पर शराब बेच रहे हैं।
लोगों के आपत्ति किये जाने पर ये दादागिरी करने से भी बाज नही आ रहे हैं। बताया जाता है कि पलारी के शराब दुकान में दो उड़ीसा के और एक बिहार का आदमी काम कर रहा है।आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत और शह पर ही पलारी में अधिक दर पर शराब की बिक्री की जा रही है। आबकारी अधिकारी को इस बात की पूरी जानकारी होने के बावजूद नियमो की सरासर अनदेखी की जा रही है।अधिकारियों की इस तरह आंख मुंदने से उनकी मिलीभगत से इंकार नही किया जा सकता। एक तरफ जहां अधिक दर पर खुलेआम शराब बेची जा रही है वहीं दूसरी तरफ जगह जगह अवैध शराब की बिक्री भी खुलेआम की जा रही है।