पिथौरा में ग्रामीण डाक जीवन मेला कैंप मैं 10 करोड़ का प्रस्ताव
पिथौरा ग्रामीण डाक जीवन बीमा जीवन के सफलता में जीने का सरल व सशक्त माध्यम है भारत सरकार इस योजना में सर्वाधिक बोनस देती है आज आप सभी को ग्रामीण जनों से जुड़कर इस योजना को घर-घर तक पहुंचाना है यह कार्य हमारे ग्रामीण डाक सेवक सरलता और सजगता से कर रहे हैं उक्त उद्गार आज पिथौरा के जनपद सभागार में महासमुन्द उप संभाग अंतर्गत के ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला में सहायक अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने व्यक्त किया उन्होंने आगे कहा कि प्रगति की ओर अग्रसर हो रहे डाक विभाग से लोग जुडऩे लगे हैं विभाग आज डिजिटल इंडिया से पूरी तरह जुड़ चुका है। उप संभागीय निरीक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारे उप संभाग के कर्मी विभाग के दिए गए कार्यों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। कुछ कर्मी दीये हुए लछ्य से अधिक का भी कार्य करते हैं उन्होंने संभागीय कार्यों से मिले लक्ष्य एवं दायित्वों को पूरा कर रहे हैं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक बताते हुए इसे अपनाने और ग्रामीण डाक सेवकों को घर घर जाकर इस योजना के लाभ से अवगत कराने निर्देशित किया ।पिथौरा में आयोजित इस मेले में सराईपाली उप डाकघर के उप डाकपाल जे,आर ध्रुव ,बसना के खीर सिंह सूर्यवंशी जगदीशपुर के राजेश टंडन ,साकरा के दीपक पटेल पिथौरा के हेमनाथ खरानसु, कोमाखान से अनूप लोखंडे उप संभागीय कार्यालय रायपुर के रवि साहू सहित महासमौन्द उप संभाग के ग्रामीण डाक सेवक शामिल हुए इसके पूर्व डाक विभाग में सर्वाधिक जीवन बीमा करने वाले कर्मचारियों एवं सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया डाक विभाग के मेले में करीब दस करोड़ का नया प्रस्ताव भी प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष लखन डड़सेना ने कीया।