पूर्व सरपंचों ने अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर दी बधाई
कसडोल ऊषा गोरेलाल साहू को सरपंच संघ कसडोल का अध्यक्ष चुना गया है। उनके चुने जाने पर कसडोल जनपद पंचायत क्षेत्र के वर्तमान एवं पूर्व सरपंचों ने अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी है ।
दिनांक 5 मार्च को अँचल के सुप्रसिद्ध मातागढ़ तुरतुरिया के सुरम्य वादियों में कसडोल जनपद पंचायत क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में उपस्थित पूर्व सरपंचों ने विकास एवं निर्माण कार्यों के संपादन में जनपद एवं जिला पंचायत स्तर पर आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों से अवगत कराते हुए सरपंचों को होने वाले परेशानियों के लिए संगठन की एकजुटता पर बल दिया और किसी भी जटिल समस्याओं के निराकरण के लिए सामुहिक रूप से प्रयास किए जाने का सुझाव दिया । पूर्व सरपंचों के अनुभव और सांगठनिक प्रयास किए जाने के सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए वर्तमान सरपंचों ने सरपंच संघ के गठन किए जाने का निर्णय लिया। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामचरण यादव की उपस्थिति में बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संघ का चुनाव किए जाने के बजाए आम सहमति से अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के चयन किए जाने की बात कही । बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद उपस्थित सरपंचों से सलाह मशविरा कर जनपद उपाध्यक्ष रामचरण यादव ने अध्यक्ष पद के लिए ग्राम पंचायत खैरा ( क ) के सरपंच श्रीमती ऊषा गोरेलाल साहू के नाम प्रस्तावित किया जिसे उपस्थित सरपंचों द्वारा अपना समर्थन देते हुए ध्वनिमत से पारित कर दिया गया । बैठक में ही उपाध्यक्ष सहित अन्य पदा – धिकारियों का भी चयन किया गया ।क्षेत्रीय संतुलन को देखते हुए चार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं – सर्वश्री प्रहलाद जायसवाल ,कल्पना संपतलाल ठाकुर , मानसिंह निर्मलकर , प्रेमचन्द पटेल , सत्यनारायण पटेल को सचिव एवं भरतदास मानिक – पुरी को कोषाध्यक्ष चुना गया । संघ का गठन होने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ऊषा गोरेलाल साहू ने अध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थित सरपंचों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सौंपे गए जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने और सरपंचों को जनपद एवं जिला पंचायत में होने वाले परेशानियों को दूर करने की बात की एवं सभी लोगों को आगामी होली पर्व की बधाई दी ।अध्यक्ष के बाद नवनियुक्त अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने निर्वाचन पर सबके प्रति आभार जताया और सौंपे गए जिम्मेदारी को पूरा करने की बात दोहराई । बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू , छबिलाल पैकरा , भागीरथी ( अवराई ) , नेमीचन्द पटेल ,कमल सिंह कंवर ,रूखमणी पैकरा , सुरेन्द्र साहू , ईश्वर पटेल ,वेद राम वर्मा , फिरतराम साहू , किरण पैकरा ,मदन पैकरा , सनत चौहान , कन्हैयालाल पटेल ,गोविन्द साहू ,संगीता साहू ,सीता बाई सुरेन्द्र निषाद ,आदि सहित जनपद क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित एवं पूर्व सरपंचगण उपस्थित थे ।