प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने प्लास्टिक कि निकाली शव यात्रा, ग्रामीणो ने ली शपथ
संतोष गुप्ता, जशपुर । जशपुर जिले को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर विकासखंड मुख्यालय दुलदुला मे प्लास्टिक मुक्त शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में ग्राम पंचायत के उपसरपंच रमेश चंद्र गुप्ता, सचिव रामदेव नायक, ग्राम पंचायत दुलदुला के सभी वार्ड पंच, स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुई।

प्लास्टिक मुक्त शव यात्रा ग्राम पंचायत भवन से अटल चौक,जनपद चौक बाजारडांड़ होते हुए निकली। जशपुर जिले को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने के लिये यह पहली शव यात्रा है । यात्रा का उद्देशय आम जीवन को स्वस्थ बनाना एवं बीमारियों पर होने वाले खर्च को कम करना एवं एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है। उक्त शव यात्रा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहकार राजेश जैन शव यात्रा में कंधा देते हुए प्लास्टिक मुक्त, प्लास्टिक प्रतिबंध का नारा लगाते हुए ग्रामीणों से अपील की कि अपने दैनिक दिनचर्या मे प्लास्टिक को कम से कम उपयोग करें । आज प्लास्टिक मानव जीवन को तबाह करने में अहम भूमिका निभा रहा है इसका उपयोग कम से कम करना है ।

शव यात्रा को प्लास्टिक से, प्लास्टिक बॉटल, डिस्पोजल थाली एव समस्त सिंगल यूज़ प्लास्टिक से सजाया गया था । इस मौके पर ग्रामीणो को प्लास्टिक उपयोग न करने संबंधी शपथ भी दिलाई गई। दुलदुला के दूकान संचालको को सिंगल यूज प्लास्टिक दूकान मे नहीं रखने की समझाईस भी दी गई।