फरसरा, दबनई कें जंगल में फिर पहुचा हाथियों का झुण्ड

Spread the love

वन विभाग लगातार गांव में मुनादी करवाकर लोगों को जंगल नही जाने की कर रहे है अपील
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 15 किलोमीटर दुर फरसरा दबनई की जंगल में एक बार फिर हाथियों के झुण्ड ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, इस बार लगभग 6 से 8 हाथियों का दल पहुचा हुआ है, जो पैरी नदी के किनारे अपना डेरा डाले हूए है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से वन अमला को लगते ही वन विभाग के टीम लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को जंगल अकेले नही जाने की अपील कर रहे है साथ ही मुनादी भी करवाई जा रही है |

ज्ञात हो कि पिछले तीन महिना पूर्व उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट के पहाडी क्षेत्र आमामोरा, ओंढ, कुकराल, हथौडाडीह, नगरार जैसे ग्रामो में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाते हूए जंहा किसानों के धान के फसलों को जमकर नुकसान पहुचाया था और तो और गांव के भीतर भी हाथियों का दल घुस गया था और शौचालय तथा कई मकानों को नुकसान पहुचाया था उनके बाद, हाथियों का दल वापस ओडिसा के तरफ लौट गया था लेकिन एक हाथी के शावक की मौत भी इसी पहाडी क्षेत्र में मुह में घाव हो जाने से हो गया था |

लगातार हाथियों का दल इस क्षेत्र में पहुचते रहा है लेकिन पिछले एक माह से हाथियों का दल क्षेत्र मे नही था अचानक शनिवार रात में बोडापाला , बेगरपाला क्षेत्र में हाथियों के आगमन की जानकारी मिली थी और रविवार को हाथियों केे दल को ग्रामीणो ने मैनपुर से महज 15 किलोमीटर दुर फरसरा दबनई के जंगल में पैरी नदी के किनारे विचरण करते देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दिया वन विभाग के अमला मौके पर पहुचकर लगातार हाथियों के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है आज हाथियों का दल फिर एक बार पहाडी के तरफ दोपहर को चढने का प्रयास कर रहे थे लेकिन देर रात समाचार लिखे जाने तक हाथियों का दल फरसरा के आगे नदी किनारे बांस के जंगल में ठहरा हुआ है एक बार फिर हाथियों के दल के धमक से क्षेत्र के लोगो में दहशत देखने को मिल रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदर्शन नेताम ने चर्चा में बताया कि फरसरा के आगे बांस कें जंगल में लगभग आठ हाथियों का दल आज दिनभर अपना डेरा डाले हूए है वन विभाग द्वारा हाथियोें के गतिविधियों पर नजर रखा गया है साथ ही आसपास गांव में मुनादी करवाकर लोगो को जंगल अकेले नही जाने की अपील किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *