बजट को लेकर लिपिक संवर्ग में जबरदस्त आक्रोश
भाटापारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को लेकर लिपिक संवर्ग मे जबरदस्त आक्रोश रहा और लिपिकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और नारेबाजी की ,छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के संभागाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि 17 फरवरी 2019 को बिलासपुर में लिपिकों के अधिवेशन में दस हजार लिपिकों के समक्ष प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कहा था कि हमारी सरकार जुमलेबाजी नही करती है जो कहती है वो करती है इस साल किसानों के लिये बजट में हमने फैसला लिया है और अगले साल आप लोगो की वेतन विसंगति दूर की जाएगी किंतु सरकार ने केवल शिक्षाकर्मियों के संविलियन के अतिरिक्त कुछ नही किया और लिपिक वर्ग की अनदेखी की जिससे लिपिक वर्ग में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और वे आर या पार की लड़ाई को तैयार है। संघ के जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लिपिकों के सम्मेलन में जो वादा किया था उससे इस बजट में लिपिक वर्ग बेहद उत्साहित थे किंतु बजट को देखकर लिपिक वर्गों में निराशा व्याप्त है ।
लिपिकों ने संभागाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव, प्रांतीय सचिव निरंजन बरिहा, प्रांतीय संयुक्त सचिव भारती कौश, जिला सचिव वीरू कोसले, रवि बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय भूपेंद्र साहू, भूषण मरकाम, अमित वर्मा, अनिल पटेल, चितरंजन बनजारे, एम आर ढीढी, भास्कर पठारे के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।