बाहरी को छत्तीसगढ़ की सरदारी क्यों ?

Spread the love

वेबडेस्क : राष्ट्रीय राजनीति में लगातार अपनी भूलों से हो रहे नुकसान के बाद भी लगता है, कांग्रेस कुछ सबक लेना ही नही चाह रही है, मध्यप्रदेश में असंतोष से ऊपजे राजनीतिक झंझावतों में घिरी कांग्रेस की सरकार अपने वजूद के लिए झटपटा रही है। छत्तीसगढ़ की जनता ने राज्य में प्रचंड बहुमत देकर कांग्रेस को राज्य की सत्ता सौंपी बदलें में कांग्रेस राज्य को क्या दे रही है छत्तीसगढ़ की जनता का प्रतिनिधित्व फिर से अब बाहरी करेंगे।

छत्तीसगढ़ी अस्मिता की बात करने वाले लागे ये बतायेंगे कि राज्यसभा के लिए कोई छत्तीसगढ़िया नहीं मिला या वकील की ऐसी क्या जरूरत राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी को भी जो छत्तीसगढ़ की सीट पर बाहरी केटीएस तुलसी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया । क्या इससे राज्य में असंतोष नही ंपनपेगा।

छत्तीसगढ़िया आपको प्रचंड बहुमत दे, अपना भविष्य दे और आप उन पर बाहरी प्रतिनिधी लादें ये कहाॅं तक उचित है, क्या छत्तीसढ़िया इतना योग्य नही हैं आप की नजर, में कि आप अपनी ही पार्टी के दो छत्तीसगढ़ी नेताओं को नाम राज्यसभा के लिए तय नहीं कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *