बेमेतरा : वजन त्यौहार एवं पोषण पखवाड़ा पर कार्यशाला आयोजित
बेमेतरा 13 मार्च 2020:-महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार व पोषण पखवाड़ा के संबंध में आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि इस अभियान को गंभीरता से लेना होगा। यह हम सबकी सार्वजनिक जिम्मेदारी है, सरकार द्वारा प्राथमिकता से बजट मे इसे लेकर कुपाषण दूर करने के दिशा मे प्रयास किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत गंभीर कुपोषित प्रत्येक बच्चों को गोद लेकर सतत् निगाह रखें। स्वस्थ्य बच्चा स्वस्थ्य समाज विकसित हो जिले के आंगनबाडी केन्द्रों मे गर्म भोजन खिचडी आदि प्रदाय की जा रही है।

इसके बेहतर परिणाम आ रहे है। जिलाधीश ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए हरी सब्जी, मौसमी फल, अंकुरित चना, दूध, केला, चना गुड़ मुंगफल्ली आदि का उपयोग करें। श्री तायल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज हम 21वीं सदी मे रह रहे हैं, बच्चा गंभीर कुपोषित है तो अच्छी बात नही है। हम संकल्प लें कि अपने बच्चों को सही पोषण देंगे, हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि बच्चों को स्वस्थ रखें। कार्यक्रम अधिकारी आर.के. जाम्बुलकर ने कहा कि वजन त्यौहार 16 मार्च से 25 मार्च 2020 तक किया जायेगा इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाना है। बेमेतरा जिले मे फरवरी 2020 की स्थिति मे कुल 12051 बच्चें कुपोषित है जिनमे 9393 बच्चे मध्यम कुपोषित एवं 2658 बच्चें गंभीर कुपोषित है। वर्तमान मे कुपोषण का प्रतिशत 15.70 है।
वजन त्यौहार के दौरान जिले के आंगनबाडी केन्द्रों द्वारा लगभग 75 हजार बच्चों का वजन लिया जायेगा। प्रत्येक सेक्टर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा एवं प्रभारी पी.ओ. श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए टीम वर्क के साथ काम करते हुए बेहतर परिणाम देंगे। आंगनबाडी केन्द्रों की सतत् माॅनिटरिंग कर कुपोषण के स्तर मे कमी लायी जा सकती है। कार्यशाला मे परियोजना अधिकारी जि.पं. बलराम मोरे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर, विभाग के परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक, एवं जिल स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।