मजदूरी करने तेलांगाना गये दमदरहा क्षेत्र के 12 मजदूर बने बंधक?

Spread the love

राघवपुर के एल.एम.एम. ईटभट्‌टा मे बने बंधक,

सहायक श्रमायुक्त रायगढ़ ने मुक्त कराने लिखा पत्र,

पेदापल्ली जिले के कलेक्टर को लिखा पत्रसारंगढ़,

सारंगढ़ अंचल के दमदरहा और बनहर क्षेत्र के 12 मजदूरो को तेलांगाना के ईटभट्‌टा में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। श्रीमैना खान के द्वारा संचालित एल.एम.एम.ईट भट्‌टे में इन 12 मजदूरो को भट्ठा सरदार के द्वारा मजदूरी भी नही दिया जा रहा है और मारपीट करके बंधक बना लिया है। इस तदाशय के शिकायत के बाद सहायक श्रमआयुक्त ने तेलांगाना राज्य के पेदापल्ली जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल इन मजदूरो की रिहाई के लिये उचित कार्यवाही करने का निर्देश प्रदान किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ विकासखंड़ के सुन्दरगण (दमदरहा) और बनहर क्षेत्र के 12 मजदूरो को उचित मजदूरी का लालच देकर कांटाभांजी उड़ीसा के कानुर निवासी तपन महानंदा ने 2 माह पूर्व तेलांगाना के पेदापल्ली जिले के राघवपुर के एल.एम.एम. ईट भट्ठे में काम दिलवाया। काम प्रारंभ होने के बाद से ही इन मजदूरो को भट्‌ठा संचालक और उसके पुत्र के द्वारा सारंगढ़ के इन 12 मजदूरो के साथ मारपीट और अत्याचार करना शुरू कर दिया। इस बंधक बनाये गये मजदूरो मे एक सतधनु सारथी ने सहायक श्रमायुक्त को आवेदन देकर बताया कि वे बड़ी मुश्किल से छुटकर आया है, उनका मोबाईल को छिन लिया गया है तथा मजदूरी का भी 12 हजार रूपये भी ले लिया गया तथा उनके साथ मारपीट किया गया है।

सतधनु सारथी ने बताया कि उनके साथ 11 और अन्य मजदूर भी उस भट्‌ठे मे कार्य करने के लिये गये है और उनको बंधक बनाकर रखा गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही रायगढ़ के सहायक श्रमायुक्त ने तेलांगाना राज्य के पेदापल्ली जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले मे तत्काल कार्यवाही कर इन मजदूरो की रिहाई के लिये कार्यवाही करने का निवेदन किया है। वही पूरे मामले मे अब तक पखवाड़ा बीतने के बाद भी मजदूरो की रिहाई नही होने से बंधक बनाये गये मजूदरो के परिवार वालो मे चिंता व्याप्त है। अच्छी मजदूरी का लालच देकर बनाया गया बंधक?इस संबंध मे सतधुन सारथी ने बताया कि उड़ीसा के काटांभाजी जिले के कानुर गांव के निवासी तपन महानंदा के चिकनी-चिकनी बातो मे आकर बनहर और सुन्दरगढ़(दमदरहा) के 12 मजदूर तेलांगाना के ईटभट्‌ठा में कार्य करने के लिये तैयार हो गये और जनवरी माह में तेलांगाना राज्य चले गये।

उनको पेदापल्ली जिला के राघवपुर में श्रीमैना खान के ईट भट्ठे मे मजदूरी कार्य दिया गया। उन्होने बताया कि पहले सप्ताह से ही ईट भट्‌ठा के संचालक और उसके पुत्र के द्वारा मजदूरो के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तथा मजदूरी राशी भी नही दिया। मजदूरी की राशी मांगने पर मारपीट और अत्याचार करना प्रारंभ कर दिया गया। वही सतधनु सारथी का जमा पैसा को छिन लिया और मोबाईल भी छिन लिया 7 किसी भी प्रकार से वहा से जान बचाकर सतधनु सारथी फरार होने मे कामयाब हो गया और यहा आकर अपनी अपबीती सहायक श्रमायुक्त को बताई जिस पर उन्होने संबंधित जिले के कलेक्टर का पत्र लिखकर तत्काल रिहाई करने के लिये कदम उठाने के लिये लिखा है किन्तु आज तक 15 दिन होने के बाद भी इस मामले मे कोई कार्यवाही नही होने से बंधक बनाये गये मजदूरो के परिजन चिंतिंत हो गये है। कौन-कौन मजदूर है बंधक?ईट बनाने के लिये सुन्दरगण, दमदरहा और बनहर के गये मजदूरो को तेलांगाना राज्य मे ईट भट्‌ठे मे बंधक बना लिया गया है उसमें फागुलाल और उसकी पत्नी फूलबाई, उत्तरा और उसकी पत्नी श्रीमती, शेरसिंह और उसकी पत्नी रामकुंवर, नैंनसिंह और फुलबिना, अजीत और लक्ष्मीन के अलावा उनके बच्चे गीता, चमरू और मंगली के अलावा सतधनु सारथी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *