महापौर देवेंद्र यादव ने नागरिकों से कराया भूमिपूजन

Spread the love


भिलाईनगर
निगम के वार्ड 36 गौतम नगर खुर्सीपार में व्यामशाला की स्थापना और शहीद वीर नारायण नगर में भक्त कर्मा माता भवन के प्रांगण में सभागार निर्माण के लिए महापौर एवं भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव ने स्थानीय पार्षद, एल्डरमेन व क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे भूमिपूजन के लिए पहुंचे तथा समाज जनों एवं नागरिकों से कार्य का भूमि पूजन कराया। जोन 4 क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग स्थान पर महापौर द्वारा अधोसंरचना मद से दोनो स्थलों पर किए जाने वाले कार्य के लिए लगभग 10 लाख राशि की स्वीकृति प्रदान कराई गई है। क्षेत्र में व्यायामशाला और सभागार भवन बनने की पुरानी मांँग पूरा होने से नागरिकों ने महापौर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर व विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव ने कहा कि, जब वे इस वार्ड में आये थे तब यहांँ के युवाओं ने उनसे व्यायाम शाला के लिए मांँग की थी। युवाओं की मांँग को गंभीरता से लेते हुए उनके लिए जल्द ही वार्ड में व्यामशाला स्थापित करने के लिए आज भूमि पूजन किया गया है।
इसके साथ ही खुर्सीपार क्षेत्र में साहू समाज के लोगों द्वारा भक्त माता कर्मा भवन प्रांगण में सभागार के लिए मांँग किए थे। समाज की आवश्यकता को ध्यान में रखकर श्री यादव ने शासन से राशि स्वीकृत कराकर आज भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान वहां के समाज जनों एवं नागरिकों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद सत्येन्द्र बंजारे, एल्डरमेन बबीता भैसारे, सुनील गोयल, डी. नागमणि, डी. कामराजू, एल आर साहू, मिलाप राम साहू, ईश्वरी साहू, पोषण साहू, रेख लाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
महापौर देवेंद्र यादव ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, निगम क्षेत्र के वार्ड में विकास कार्य के लिए और सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है तथा नागरिकों के मांग के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। महापौर यादव निगम क्षेत्र का दौरा कर आम जन की समस्याओं को दूर करने लगातार प्रयासरत है। सप्ताहभर पूर्व ही खुर्सीपार क्षेत्र मे सड़क के डामरीकरण के मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *