महिला दिवस के अवसर पर बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा
महाकोशल न्यूज। खरोरा
्र्रस्नञ्ज विश्वविद्यालय खरोरा रायपुर के छात्रों ने सोच बदलो समाज बदलेगा अभियान के तहत नेहा पटनायक वह उनके ऊर्जावान छात्रों से मुलाकात की नेहा पटनायक भरतनाट्यम व कुचिपुड़ी को भारतवर्ष के अलग-अलग प्रांतों व क्षेत्रों में जाकर प्रस्तुति करती हैं उन्हें हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया नेहा पटनायक असहाय व विकलांग बच्चों को निशुल्क सेवा प्रदान करती हैं उनके इस कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने उन्हें युवाओं के उत्थान के लिए नृत्य निर्देशक पुरस्कार से नवाजा बच्चों के मां-बाप बताते हैं कि बच्चे अब घर से ज्यादा समय अपने गुरु के चरणों में देते हैं नेहा पटनायक के इस अच्छे कार्यों को देखते हुए विश्वविद्यालय के छात्रों ने शाल व श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया इस कार्यक्रम के दौरान्र्रस्नञ्ज विश्वविद्यालय के छात्र न्यायपति वाणी, अरुण नागर, अविनाश दुबे उपस्थित रहे विश्वविद्यालय के ष्ठश्व्रहृ संतोष स्वर्णकार का विशेष सहयोग रहा।