मालदीव पर भारत हुआ सख़्त, निर्यात में की कटौती
भारत ने मालदीव को भेजे जाने वाली ज़रूरी चीज़ों के निर्यात में कटौती की है. आलू, प्याज, अंडे समेत कई अन्य खाद्य पदार्थों के निर्यात को भारत ने कम करने का फ़ैसला किया है.
भारत सरकार के इस क़दम से मालदीव को खाद्य सामग्री की कमी का सामना करना पड़ सकता है. इसे भारत और मालदीव के बीच ख़राब होते संबंधों के तौर पर देखा जा रहा है. भारत ने इसे लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है.
हालांकि मालदीव के मीडिया में वहां के ट्रेडिंग ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक अहमद शाहीर का बयान छपा है, जिसमें उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि भारत के इस क़दम से खाने-पीने के सामानों में कोई कमी नहीं होगी. अब तक भारत, मालदीव की मांग पर हर ज़रूरी चीज़ों का निर्यात व्यापक पैमाने पर करता रहा है.
विदेशी व्यापार निदेशालय ने पिछले हफ़्ते एक नोटिफिकेशन जारी किया था. सरकार के सूत्रों का कहना है कि मालदीव से व्यापार को लेकर 2018-19 के लिए नया नियम बना है. सरकार का कहना है कि यह कोई एकतरफ़ा फ़ैसला नहीं है.