यरूशलम में चाकू हमले में दो इजरायली नागरिक घायल : पुलिस
यरूशलम : पूर्वी यरूशलम में शुक्रवार को एक चाकू हमले में दो इजरायली नागरिक घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि हमलावर को काबू कर लिया गया.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि काबू करने के दौरान वह मारा गया या घायल हुआ. ओल्ड सिटी में जहां यह हमला हुआ वहां हाल के वर्षों में फिलस्तीनी हमलावरों द्वारा इजरायलियों पर चाकू हमले के कई मामले सामने आए हैं. पहले इजरायली नागरिक पर हमला दमिश्क गेट के नजदीक हुआ जबकि दूसरे इजरायली नागरिक पर हमला पुराने शहर के दूसरे तरफ जाफा गेट के निकट हुआ. मुस्लिमों के रोजे के पवित्र महीने रमजान के दौरान पूरे यरूशलम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.