यूथ एवं इको क्लब के बच्चो ने प्राकृतिक का दिखाया नजारा

Spread the love

मगरलोड़। गुरुवार को शासकीय माध्यमिक शाला हरदी में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत यूथ एवम इको क्लब की गठन कर शैक्षणिक गतिविधियों पर सभा  आयोजित कर समाज मे जागरूकता का सन्देश पहुँचाई जा रही है।क्लब के बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण के तहत स्कूल परिसर और गौठान,पंचायत भवन के आसपास छायादार,फलदारपौधा रोपण कर उनकी सुरक्षा को लेकर संकल्प लिया।इनके बाद गली भ्रमण कर प्राकृतिक पर कविता वाचन का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में बच्चो ने शैक्षणिक गतिविधि पर अनेक कार्यक्रम किया गया,गीत,कविता,नाटक और पर्यावरण सुरक्षा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने लोगो को जागरूक किया गया।प्रधानपाठक भूषण लाल जगनायक ने बताया कि यूथ एवम इको क्लब के बच्चो  में जीवन जीने का कौशल, आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास विकसित करने तथा तनाव, भय एवं संकोच जैसे मनोविकारों को दूर कर सोच में लचीलापन विकसित करने के उद्देश्य से गठन किया गया हैं।

जो विभिन्न शैक्षिक गतिविधि कराई जाती है। इनमे पांच सदन (हाऊस) बनाये है जिसमे  पृथ्वी, जल, वायु, आकाश एवं अग्नि शामिल हैं।बच्चो ने पांच सदन पर मनमोहक प्राकृतिक नजारा पेश किया गया।बच्चो ने सभी की महत्ता और संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया गया। यूथ एवम एको क्लब के प्रभारी रेमन घृतलहरे,अशोक साहू ने संस्था प्रमुख जगनायक के मार्गदर्शन में बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति कर प्रकृति के प्रति लोगो को जागरूक किया गया,

इससे ग्रामीणों ने बच्चो की प्रस्तुति को देखर खूब तारीफ किया गया।इस कार्यक्रम में शिक्षको का सराहनीय योगदान का खूब प्रशंसा हुई।इस अवसर पर सरपंच ओमेश्वरी कश्यप,उपसरपंच मनहरण निषाद,बलवंत राम,सन्तु राम,बुहदी बाई,रामेश्वर राम,गीता साहू,कुमारी साहू,युवराज,पोखराज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *