रखरखाव के अभाव में अंकुरित होने लगे बोरियों में रखे धान
महाकोशल न्यूज । पिथौरा
बारनयापारा के धान खरीदी केन्द्र में असुरक्षित रखरखाव क्या भाव में अब धान की बोरियों से अंकुरण आने लगे हैं तथा पर्याप्त त्रिपाल के अभाव में बोरियों के गीले होने की खबर है क्षेत्र में लगातार हफ्ते भर से बारिश हो रही है और धान की बोरियां प्रतिदिन गीली हो रही हैं जिसके कारण बोरियों में लगातार अंकुरण आने लगे हैं धान की बोरियों को सुरक्षित रखने के लिए समिति एवं प्रबंधन के भी पसीने छूट रहे हैं । ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष धान खरीदी को लेकर शासन स्तर पर रोज नए नए नियम लागू किए जाते रहे हैं और धान खरीदी की समाप्ति के बाद अब पर्याप्त उठाव के अभाव समितियों के द्वारा खरीदी किए गए धान बारिश की वजह से खराब होने की स्थिति में आ गए हैं हालांकि शासन ने समितियों को निर्देशित कर स्पष्ट कर दिया है कि किसी तरह की नुकसान की भरपाई समिति एवं प्रबंधन करेगी लिहाजा बारिश की वजह से हो रहे नुकसान की मार समितियों को पड़ रही है इसका एक उदाहरण बार नयापारा की खरीदी केंद्र में देखने को मिला जहां बड़ी तादाद में धान की बोरियों से अंकुरण निकल रहे हैं किंतु यहां बचाने के लिए समिति प्रबंधन भी लाचार साबित हो रहा है क्योंकि क्षेत्र में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है । वहीं एक कारण यह भी निकल कर सामने आ रहा है जिसमें प्रबंधन द्वारा स्टेक लगाने के पूर्व बोरियों में धान की भूसी भरकर ऊंचाई देने के बजाय जमीन पर पॉलीथिन बिछाकर स्टेक लगा दिया गया है जिसके कारण लगातार बारिश हो रही है और पानी का रिसाव बोरियों तक पहुंच रहा है जिससे बोरिया गीली हो रही है एवं उक्त बोरियों में अंकुरण होने लगे हैं आगामी 2-4 दिनों में यदि मौसम नहीं खुल पाता है तो धान की बोरियों के सडऩे के भी आसार नजर आ रहे हैं । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस धान खरीदी केन्द्र से शनिवार 7 तारीख को तीन ट्रकों में करीब 1950 कट्टों में 780 क्विंटल धान का परिवहन किया गया।
जबकि इसके पूर्व 6 मार्च तक की स्थिति में इस धान खरीदी केन्द्र से इस सत्र 2019-20की कुल खरीदी 54456.80 क्विंटल धान की मात्रा में से परिवहन बाद 23266.80 क्विंटल धान की मात्रा मोटा-पतला एवं सरना के रूप में उपलब्ध रहा।जिसमें से इस दिनांक को ही कुल 22650 क्विंटल धान की कुल मात्रा मिल को जारी किया गया था तथा संग्रहण केन्द्र को जारी किया गया धान की कुल मात्रा 8540 क्विंटल रहा।बया समिति के इस धान उपार्जन केन्द्र बार के बारे में जानकारी लेने से प्रभारी प्रबंधक अरूण कुमार दीवान का कहना है कि यहां इस साल लक्षित धान खरीदी की कुल 65 हजार क्विंटल मात्रा में से शासन के निर्धारित समय अवधि में कुल 54456.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
खरीदी एवं रखरखाव के संबंध में उन्होंने गोलमोल जवाब देकर बात को टालने का प्रयास किया तथा लगाए गए स्टेक के नीचे बोरियों में भूसी होने की बात कही किंतु बोरियों के नीचे भूसी नजर नहीं आ रही है और धान की बोरियां पॉलीथिन के ऊपर ही रखी गई है तथा पानी के रिसाव से बोरिया पूरी तरह गिली नजर आ रही हैं और बोरियों में धान का अंकुरण स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं । बाहर हाल बारनवापारा के धान खरीदी केंद्र में बारिश के चलते खरीदे गए धान की बोरियां भीग रहे हैं और बोरियों से अंकुरण नजर आ रहे हैं ।