रश्मि देसाई की होगी नागिन 4 में एंट्री, ब्रिंदा के साथ मिलकर करेंगी विशाखा का खेल खत्म?

Spread the love

वेबडेस्क : पिंकविला में छपी खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि रश्मि को सुपरनैचुरल शो नागिन 4 को ऑफर किया गया है। इस शो में एक नयी नागिन की एंट्री होने वाली है। जिसके लिए एकता कपूर ने रश्मि को अप्रोज किया है।

बिग बॉस 13 टॉप पांच की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई टीवी जगत का जाना माना चेहरा है। बिग बॉस 13 के बाद उन्हें एक बड़े शो का ऑफर मिला है। रश्मि देसाई से जुड़ी जो खबरे सामने आ रही है उनमें कहा जा रहा है कि रश्मि देसाई जल्द ही एकता कपूर की नागिन 4 की सीरीज में नजर आने वाली है। इस सीरियल में रश्मि जैस्मिन भसीन को रिप्लेस करेंगी। शो में रश्मि देसाई नागिन का किरदार निभाएंगी। 

पिंकविला में छपी खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि रश्मि को सुपरनैचुरल शो नागिन 4 को ऑफर किया गया है। इस शो में एक नयी नागिन की एंट्री होने वाली है। जिसके लिए एकता कपूर ने रश्मि को अप्रोज किया है। खबरे ये भी है कि रश्मि देसाई जैस्मिन भसीन को रिप्लेस कर सकती है लेकिन जैस्मिन भसीन पहले ही शो से बाहर जा चुकी है। शो में जैस्मिन भसीन का किरदार आम इंसान का था लेकिन रश्मि को लेकर जो बात सामने आयी है वो ये है कि शो में एक नयी नागिन की एंट्री होगी। फिलहाल शो में लीड रोल में अनीता हंसदानी और निया शर्मा है। निया शो की लीड एक्ट्रेस है और वह नागमणी की रक्षक है वहीं अनीता हंसदानी काफी शक्तिशाली और चालाक नागिन है जो नागमणी को हालिस करना चाहती है।

शो में जो चल रहा है उसके अनुसार शो में अबतक मां और बेटी के बदले की कहानी को दिखाया जा रहा था लेकिन शो का एंगल अचानक से चेंज कर दिया गया। अब कहानी बदले से भटक कर नागमणी पर पहुंच गयी है। शो में लीड नागिन ब्रिंदा है यानि की निया शर्मा और विलेन नागिन विशाखा है यानि की अनीता हंसदानी। इस हफ्ते शो में बड़ा बदलाव होने वाला है। शनिवार और रविवार को आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *